Qurbani Kis par wajib hai | क़ुरबानी किस पर वाजिब है
मेरे प्यारे इस्लामी भाइयो आज मैं आप को ये बताऊंगा की Qurbani kis par wajib hai . ( क़ुरबानी किस पर वाजिब है ) क़ुरबानी वाजिब होने के लिए कुछ शर्तें हैं की अगर उनमे से कोई एक भी न पाई जाये तो वाजिब नहीं होगी |
- इस्लाम यानी मुसलमान होना ,लिहाज़ा गैर मुस्लीम पर क़ुरबानी वाजिब नहीं
- इक़ामत यानी मुकीम होना . लिहाज़ा मुसाफिर पर क़ुरबानी वाजिब नहीं |
- मालदार यानी मालिक e निसाब होना . मालदार होने से मुराद ये नहीं है की बहुत ज्यादा मालदार हो या उसपर ज़कात फ़र्ज़ हो . बल्कि जो साढे बावन तोला यानि ६०० ग्राम चंडी या उसकी कीमत का मालिक हो . इसीतरह हाजत e अस्लिय्या के सिवा किसी ऐसी चीज़ का मालिक हो जिस की कीमत साढ़े बावन तोला चंडी की कीमत के बराबर हो , वो गाणी है .ऐसे इंसान पर कुर्बानी वाजिब है .
- हाजत e अस्लिय्या से मुराद रहने का मकान . घर के ऐसे सामन जिन की ज़रुरत हो . सवारी , खादिम , ठंडी या गर्मी में पहनने के कपडे , पेशा वरो के अवजार , इल्म वालों के लिए हाजत की इतबें , ख्मे के लिए गल्ला .
- हाजत e अस्लिय्या के अलावा अगर किसी के पास इतनी कीमत का सामान हो , जैसे टीवी , रेडिओ , जेवरात या ऐसे बर्तन जिन का इस्तेमाल नहीं होता , सिर्फ सजाने की नियत से रखें हैं तो ऐसे शख्श पर क़ुरबानी वाजिब है |
- जिस पर क़र्ज़ है अगर उसके माल से क़र्ज़ की मिकदार तक अलग करे तो बाक़ी माल साढ़े बावन टोला चांदी की कीमत के बराबर न हो तो उसपर कुर्बानी वाजिब नहीं |
- चौथी शर्त आज़ाद होना यानी गुलाम पर कुर्बानी वाजिब नहीं |
नोट : मर्द हों कुर्बानी के लिए शर्त नहीं बल्कि औरत भी अगर मालिक e निसाब हो तो उस पर भी क़ुरबानी वाजिब है .
क़ुरबानी का जानवर कैसा होना चाहिए | Qurbani ka Janwar kaisa hona chahiye | kitna aib ho to qurbani nahi hoti
चार किस्म के जानवरों की कुर्बानी जाएज़ है .
- दुंबा
- बकरा
- गाय
- ऊँट
इसी तरह भैंस की कुर्बानी भी सही है , इसलिए की वो पालतू गाय की किस्म में से है . और वहशी गाय की कुर्बानी जाईज नहीं है |
जानवर में ऐब ना हो
जिस जानवर की हम अल्लाह की बारगाह में कुर्बानी करने का इरादा रखते हैं , उस जानवर का ऐब से पाक होना ज़रूरी है . क्यंकि उस जानवर को हम अल्लाह अज्ज़वाज्ल की बारगाह में तोहफा के तौर पर पेश कर रहे हैं . और किसी ऐब दार चीज़ को तोहफे में नहीं पेश किया जाता | लिहाज़ा कुर्बानी करने से पहले हमें इस बात का ज़रूर ख्याल रखना चाहिए की जिस जानवर की कुर्बानी की जा रही है उस में कोई नुक्स न हो |
जिन अय्बों से जानवर का पाक होना ज़रूरी है उसका ज़िक्र एक हदीस e पाक में मोजूद है | हजरत बरा बिन आजिब रादिअल्लाही अन्हु से रिवायत है की रसूलुल्लाह सल्लाहू अलैहि वसल्लम से पुछा गया , की क़ुरबानी के जानवर का किन चीजों से पाक होना ज़रूरी है . तो आप सल्लाहू अलैहि वसल्लम ने इरशाद फ़रमाया ; चार चीजों से पाक होना ज़रूरी है |
- लंगड़ा जिस का लंगड़ा पण ज़ाहिर हो |
- काना जिस का काना होना ज़ाहिर हो |
- बीमार , जिस की बीमारी ज़ाहिर हो |
- इतना कमज़ोर की उसकी हड्डी से गूदा न निकल सके |
( मिश्कात शरीफ )
मौलाना अजहर अलीमी
1 thought on “Qurbani Kis par wajib hai | क़ुरबानी किस पर वाजिब है”